ऐतिहासिक निर्णय | सभी राजनीतिक दलों ने घुग्घुस ग्रामपंचायत चुनाव का सामूहिक बहिष्कार

0
605
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

पं.स सदस्य रंजना आगदारी ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की

घुग्घुस : जिले की श्रीमंत ग्रामपंचायत 27 साल से लंबित घुग्घुस को नगरपरिषद में तब्दील करने के प्रस्ताव की वजह से आखिरकार राजनीतिक दलों का गुस्सा आज फुट पड़ा. इस मामले में आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है कि ग्रामपंचायत चुनाव का इसी मुद्दे पर सभी बहिष्कार करेंगे. बुधवार को ग्रामपंचायत कार्यलय के प्रांगण में आयोजित सर्वदलीय सभा में काँग्रेस,भाजपा, शिवसेना, राष्ट्रवादी काँग्रेस, बी.आर.एस.पी. बसपा, रिपाई व सर्व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी ने एकजुटता दिखाते हुए सामूहिक बहिष्कार करने का फैसला लिया.
इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कोई भी इस मर्तबा ग्रामपंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगे. चुनाव के मद्देनजर कोई भी ग्रामपंचायत कार्यालय में से प्रमाणपत्र नहीं लेंगे।

पंचायत समिती सदस्य रंजना आगदारी ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. आज की बैठक में घुग्घुस गाँव में ये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया.