मंत्री, सांसद, विधायकों ने कहा, हम मंच पर नहीं बैठेंगें…

0
257

– ओबीसी मोर्चा में भीड़ के बीच बैठे राजनेता

चंद्रपुर : ऐसा शायद ही कभी होता होगा कि हजारो की भीड़ हो और राजनेता भीड़ के सामने खड़े होने के बजाय भीड़ का हिस्सा बनना पसंद करें. चंद्रपुर का ओबीसी मोर्चा इसे अपवाद था. राज्य के बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार, सांसद बालू धानोरकर, विधायक प्रतिभा धानोरकर, विधायक सुभाष धोटे, विधायक किशोर जोरगेवार और जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गुरनुले ने अपना पद और राजशिष्टाचार को परे रखा. सामान्य ओबीसी कार्यकर्ता के रूप में वह मोर्चा में शामिल हुए थे. उन्होंने मंच की बजाय लोगों के साथ बैठकर श्रोताओं के भाषण सुनें.

जातिवार जनगणना के लिए ओबीसी जनगणना समन्वय समिति की ओर से आज चंद्रपुर में ओबीसी का विशाल मोर्चा निकाला गया. हजारों की संख्या में ओबीसी पुरूष, महिला, विद्यार्थी मोर्चा में शामिल हुए थे. मोर्चा में सभी पार्टी के नेता शामिल हुए थे. लेकिन पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार, सांसद बालू धानोरकर और अन्य ओबीसी विधायक मंच पर बैठने की बजाय उन्होंने लोगों के बीच बैठने का फैसला लिया.

इस समय समन्वय समिति की ओर से उपस्थित जनप्रतिनिधियो को मांगों का ज्ञापन दिया गया.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleचंद्रपूर | नागरिकांनी कुष्ठरोग तपासणी अभियानास सहकार्य करावे – जिल्हाधिकारी अजय गुल्हाने
Next articleज्यादा पीछे पड़े तो मैं भी हाथ धोकर पीछे पड़ जाऊंगा, भाजपा को CM ठाकरे की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here