चंद्रपुर में बारिश के साथ गिरा साबुन सा झाग..! watch video

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : शहर में मंगलवार की सुबह हुई तेज़ बारिश के साथ गिरा साबुन सा झाग। शहर के समीपस्थ वेकोलि दुर्गापुर कोयला खदान क्षेत्र में पेड़ों – घास व सड़कों पर डेढ़ से दो किलोमीटर के क्षेत्र में यह झाग पाया गया है।

ज्ञात हो कि, इस क्षेत्र में वेकोलि के कोयले खदानें तथा एशिया की प्रसिद्ध चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस क्षेत्र के कोयला खदानों व थर्मल पावर स्टेशन से लागातार निकलने वाली गैसेस के साथ बारिश के पानी से केमिकल रिएक्शन होने की बात कही जा रही है।

शहर में ऐसा पहली बार देखा गया कि बारिश के साथ साबुन सा झाग गिरा हो।