एसीसी सीमेंट के पार्किंग यार्ड में डीएनआर कंपनी की ट्रक में लगी आग

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

घुग्घुस : रविवार की देर रात कारीबन 12 बजे के दरमियान एसीसी सीमेंट कंपनी के पार्किंग यार्ड में सीमेंट बल्कर ट्रक में अचानक आग लगाने से खलबली मच गई। स्थानीय एसीसी सीमेंट कंपनी में रोजाना अनेक ट्रक सीमेंट भरने से पूर्व पार्किंग यार्ड में पार्क कर नियमानुसार अपना ट्रक का नंबर पंजीयन होने के पश्यात सीमेंट भरने फैक्ट्री में जाते हैं। आज रविवार के देर रात 12 बजे के दरमियान अचानक डीएनआर ट्रांसपोर्ट कंपनी की MH 34 BG 9677 सीमेंट बल्कर ट्रक में आग लगी, जिसमें ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, स्थानीय पुलिस व एसीसी सीमेंट कंपनी की फायरब्रिगेड घटना स्थल पर पुहंची तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

ज्ञात हो कि, 4 अक्टूबर को वेकोलि वणी क्षेत्र के मुंगोलि खदान के मुख्य मार्ग पर 4 से 5 आज्ञत युवकों ने चड्डा ट्रांसपोर्ट की ट्रक चालक के साथ मारपीट कर पेट्रोल डालकर जला दिया गया था।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleदेश के कई राज्यों में कोयले की किल्लत के बीच ब्लैकआउट की चिंता, केंद्र का आश्वासन ; 10 बड़ी बातें | क्यों हैं संकट
Editor- Manoj kumar Kankam 9823945554/ 9423845554