मुंबई : फ़िलहाल कोरोना की दूसरी लहरा का कहर जारी है. ऐसे में महाराष्ट्र फिलहाल कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तेजी से फैले कोरोना संकट के बीच नवरात्र और रमजान मनाया जाएगा जिसको लेकर जनमानस भी उत्साहित दिख रहा है. हालांकि, अबकी बार विभिन्न राज्य सरकारें त्योहारों और रमजान पर ज्यादा ढील देने के पक्ष में नहीं दिख रही हैं. इसके चलते अब उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक कई राज्यों में नवरात्र और रमजान को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं.
फिलहाल देश भर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में आगामी कल यानी बुधवार से भारत में रमजान का महीना भी शुरू हो जाएगा. इसको लेकर तमाम इमाम अपनी बैठकें भी कर रहे हैं. और इस बात की लोगों से अपील कर रहे हैं कि भारत और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को ही फॉलो किया जाए. वहीं, दूसरी तरफ नवरात्र भी आगामी 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. ऐसे में विभिन्न राज्य सरकारों के सामने कोरोना नियमों का पालन कराना अब एक चुनौती बना हुआ है.