कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव (Rajeev Satav) का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. 23 दिनों से राजीव सातव वेंटिलेटर पर थे. पुणे के जहांगीर अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातव 22 अप्रेल को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. कोरोना के हल्के लक्षण पाए जाने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई तो कोरोना संक्रमण का पता चला.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को जानकारी दी थी कि राजीव सातव को कोरोना के बाद एक नए वायरस का संक्रमण हो गया है. इससे पहले वे धीरे-धीरे कोरोना से ठीक हो रहे थे. लेकिन फिर उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया और उनकी हालत नाजुक होती चली गई. जालना में पत्रकारों से बात करते हुए राजेश टोपे ने बताया था कि उन्हें कोरोना के बाद साइटोमेगालोवायरस का संक्रमण हो गया है. इस मामले में विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही थी. लेकिन दुर्भाग्य से रविवार सुबह उनका निधन हो गया.