चंद्रपुर : हर वर्ष 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे याने विश्व विरासत दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण संपूर्ण विश्व में यह दिवस मनाया नहीं जा रहा है।
फिर भी चंद्रपुर में MH 34, हमारा चांदा और इंडियन न्शनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज इसकी ओर से फेसबुक और व्हाट्सएप की माध्यम से यह दिवस अनोखे रूप में मनाया जा रहा है।
इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज के श्री अशोक सिंह ठाकुर ने बताया कि हम फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से श्री प्रवीण कावेरी की चंद्रपुर विरासत की 17 पेंटिंग अगले 17 दिन तक रोज एक पेंटिंग पोस्ट करेंगे।
जिसमें चंद्रपुर की ऐतिहासिक डिटेल्स दी जाएंगी यह चंद्रपुर के लोगों को कोरना के वक्त में घर बैठे अपनी विरासत के बारे में जानकारी लेने का बहुत अच्छा अवसर साबित होगा।