युवती को सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर बदनामी करने वाले उपसरपंच गिरफ्तार

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : घुग्घुस के समीपस्थ गट ग्राम पंचायत नगाला ( सिदूर ) के उप सरपंच पर विनयभंग का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश किए जाने पर आरोपी को दो दिन का पीसीआर का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पडोली परिसर की रहने वाली एक युवती का सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर उसकी बदनामी करने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी युवती को मिलने पर उसने पडोली पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सज्जन सातपुते पर विनयभंग, जान से मारने की धमकी एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया।

आरोपी को जिला कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त कार्यवाही पडोली के थानेदार महेश कोंडावार ने की।