नाराज किसान और प्रकल्प पीड़ितों ने रोका मुख्यमंत्री ठाकरे का काफीला

0
54

ब्रह्मपुरी (चंद्रपूर) : घोडाझरी नहर का निरीक्षण कर निकले महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का काफीला किसान और प्रकल्प पीड़ितों ने रोका.
इस समय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वाहन से उतरकर किसानों से बात की. किसानों ने इस समय मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें 15 वर्षों से पानी नहीं मिल रहा है.

31 हजार करोड़ रुपए खर्च कर भी खेति के लिए पानी नहीं होने की शिकायत इस समय किसानों ने मुख्यमंत्री से की. मुख्यमंत्री ठाकरे ने इस समय किसानों का ज्ञापन स्वीकार किया और इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. अचानक मुख्यमंत्री का काफीला किसानों द्वारा रोके जाने से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया था.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleचंद्रपूर | आज कोरोना लसीकरणाचा सराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here