40 हजार रुपयो के लिए पुलिस के हत्थे चढा अशोक मत्ते
चंद्रपुर : जिले के विधायक और सांसद का करीबी एक कांग्रेस नेता मात्र 40 हजार रुपयो के लिए पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. उसका नाम अशोक मत्ते है. जानकारी है कि यहां के आरटीओ कार्यालय में कार्यरत वाहन निरीक्षक जिल्लावार को हर माह पैसो की मांग इस नेता ने की थी. तुम्हारे धंदे मुझे पता है अगर पैसे नहीं मिले तो आरटीओ विभाग की एसीबी विभाग से जांच करने की धमकी ये नेता दे रहा था.
उसकी इन धमकियों से परेशान होकर जिल्लावार ने मत्ते की शिकायत जिला पुलिस अधिक्षक अरविंद सालवे से की. स्थानीय पुलिस के साथ कोठारी के सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिला स्टेडियम के पास जिल्लावार 40 हजार रुपये देने के लिए गए थे. इसी दौरान जाल बिछाकर अशोक मत्ते को गिरफ्तार किया गया.
क्षेत्र के विधायक ने भी इस संदर्भ में अपने इस करीबी व्यक्ति को छोड़ने के लिए थानेदार पर दबाव बनाया। मत्ते पिछले कई वर्षो से कांग्रेस में है.