एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
वाराणसी : महाराष्ट्र में कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश धानोरकर का वाराणसी एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि हाल में नागपुर की सभा में धानोरकर ने पीएम मोदी के क्षेत्र में जाकर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की बात की थी। जिसके बाद भाजपा के पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने उनपर पलटवार भी किया था।
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी दिखानेे के बाद से ही सांसद धानोरकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देने से चर्चा में आने के बाद कांग्रेस सांसद धानोरकर वाराणसी संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए शुक्रवार की रात वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पहले से ही स्वागत के लिए खड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं ने धानोरकर के जयघोष में नारे लगाना शुरू कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह इस समय देखते ही बन रहा था।
उल्लेखनीय है कि इन कार्यकर्ताओं में धानोरकर को फूलमाला पहनाने, पुष्पगुच्छ देने तथा उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी थी।