बिहार के बाहुबली पूर्व RJD सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. इस बीच 20 अप्रैल को उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी थी.

बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत हो गई है. हत्या के मामले में वह तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. इस बीच 20 अप्रैल को उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी. जांच कराने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया, ‘दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है. वह कोविड-19 से पीड़ित थे और उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ’

जेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. शहाबुद्दीन की मौत पर RJD मुखिया  तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया है.