पुणे : शहर में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल चुका है। हर किसी को घर के बीतर ही रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में न बेड बचे हैं और नाही ऑक्सीजन उपलब्ध है। देश की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं के बीच डॉक्टर दिन रात एक कर मरीजों की जान बचाने में लगे हुए है।
ऐसे ही एक डॉक्टर हैं संजीवन अस्पताल के निदेशक डॉ. मुकुंद इनके परिवार में ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित हैं।
डॉ. मुकुंद के पिता की कोरोना से मौत हो गई है जबकि मां और भाई कोरोना की जंग लड़ रहे हैं। परिवार में इतना कुछ हो जाने के बावजूद डॉ. मुकुंद हर दिन अस्पताल आते हैं और मरीजों की देखभाल करते हैं.