चंद्रपुर : सेंट्रल एमआईडीसी ग्रोथ सेंटर ताडाली परिसर में स्थित गोपानी आयरन एंड पॉवर ( इंडिया ) प्रा.लि. कंपनी में हुए एक हादसे में दो कामगार झुलसने की जानकारी मिली है. यह घटना बुधवार की सुबह करीबन 11 बजे के दरमियान की है, जो गुरुवार को सामने आई हैं.
सूत्रों के अनुसार भद्रावती निवासी नीलेश हेपट अपने सहयोगी ताडाली निवासी उमाजी गोहकार के साथ बायलर का काम करने के लिए गए. जहां ढक्कन खोलने के बाद गरम भाप से झुलस गए. कंपनी प्रबंधन ने तत्काल उन्हें चंद्रपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया बाद में दोनों को नागपुर के ऑरेंज सिटी में भर्ती करवाया गया हैं. नीलेश हेपट की हालत गंभीर बताई जा रही है.