घुग्घुस (चंद्रपुर) : 17 जनवरी की शाम से अपहृत वेकोलि रामनगर निवासी 25 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र शुभम दिलीप फुटाने का 25 दिन बाद भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है. पुलिस के अनुसार टेक्नीकल समस्या के चलते पुलिस शुभम तक नहीं पहुंच पा रही है.
बताया जाता है कि, इस मामले की जांच प्रक्रिया की एसपी अरविंद साल्वे रोज अपडेट ले रहे हैं. उधर शुभम की चिंता में परिजन विचलित हो गए हैं. कोई अनहोनी को लेकर डर सताया जा रहा है. सनद रहे, शुभम के अपहरण का मामला उजागर होने पर उसकी बाइक क्र. MH – 34 A – S -6815 शहर के डॉ. दास हॉस्पिटल के समिप सड़क पर मिली थी.
फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ता ने फिरौती की राशि की मांग शुभम के मोबाइल से ही घर के नंबर पर की थी.
लेकिन अब तक दोबारा उसका फोन नहीं आया. पुलिस विभाग की 6 से अधिक टीम इस मामले की जांच में जुटी है और शहर के सभी मुख्य मार्गों के सीसीटीवी कैमरों फुटेज भी कांगला गया. लेकिन उन्हें शुभम का कुछ पता नहीं चला है.