राज्य में कोरोना के कहर के बाद अब 100 रुपए प्रति लीटर हुए पेट्रोल के दाम

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Maharashtra Petrol-Diesel Price) की कीमतें बढ़ा दी हैं. पेट्रोल, डीजल की इन नई दरों से महंगाई ने आग लगा दी है. महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर के रेट को पार कर गया. पेट्रोल और डीजल के दाम में आज (11 मई 2022) 27 पैसे और 30 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी हुई.

इससे दो दिन पहले लगातार दो दिनों तक इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ था. लेकिन पिछले सप्ताह कुल मिलाकर लगातार चार दिनों तक पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े और जब से यह भाव ब़ढ़ना शुरू हुआ है तब से आज तक छह दिन दाम बढ़ चुके हैं. इस तरह से हाल के इन छह दिनों में पेट्रोल 1.43 रुपये और डीजल 1.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.