
भद्रावती (चंद्रपुर) : पुलिस के आशीर्वाद की वजह से इन दिनों जिले में अवैध शराब व्यवसाईयों के हौसले बुलंद हो गए है. भद्रावती शहर के माता मंदिर परिसर में अवैध शराब बेचने वाले आरोपी पर पुलिस छापा मारने गई थी. तभी पुलिसवालों से धकचकामुक्की कर उनको आरोपी ने सत्तुर दिखाया. हालांकि पुलिस ने संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकाश महादेव खंडालकर (30 वर्ष) शिवाजीनगर है. ये आरोपी यहां के माता मंदिर परिसर में अवैध शराब बेचता था. इसकी जानकारी अपराध शाखा को मिली. जाल बिछाकर पुलिस ने छापा मारा. आरोपी ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. केशव चीटगिरे नामक सिपाही को आरोपी ने सत्तुर दिखाया. उपस्थित पुलिसवालों की सतर्कता की वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.