वेकोलि पद्मापुर ओपन कोल माइन्स में बड़ा हादसा टला लंच टाइम होने से टल गई प्राणहानि

0
652
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : बुधवार, 18 नवंबर को पद्मापुर में स्थित वेकोलि की खुली कोयला खदान में बड़ा हादसा टल गया.
मिली जानकारी अनुसार, दोपहर के दौरान ओबी फॉल होने से करोड़ों रुपए कीमत की तीन ड्रिल मशीनें रेत के ढेर के नीचे दब गई.

हालांकि लंच टाइम होने से कोई भी कामगार मशीन के पास मौजूद नहीं था. अगर उस समय कामगार वहां मौजूद होते तो 6 लोगों के प्राण जा सकते थे. वेकोलि अधिकारियों की लापरवाही का ये उदाहरण है. खदानों में कहां पर क्या चल रहा है? इस ओर वेकोलि अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नहीं रहता है. केवल सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा के नाम पर कार्यक्रमों की खानापूर्ति की जाती है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वेकोलि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही ऐसे हादसे हो रहे है.