राज्य में लॉकडाउन लगना तय, आज शाम ऐलान कर सकते हैं CM उद्धव ठाकरे

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लगभग तय है. माना जा रहा कि आज (बुधवार) रात 8 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं. इस संबंध में मंगलवार को सीएम की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस मीटिंग में मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कंप्लीट लॉकडाउन की अपील की. कहा जा रहा कि महाराष्ट्र में कम से कम 15 दिनों का कंप्लीट और कड़क लॉकडाउन लगाया जाएगा.

मामले पर राज्य के मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन लगाने का अनुरोध किया है और इस बारे में अंतिम निर्णय की बुधवार रात 8 बजे घोषणा की जाएगी. टोपे ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब तक राज्य सरकार लॉकडाउन शब्द के इस्तेमाल से परहेज किया करती थी. लेकिन लॉकडाउन शब्द अब स्पष्ट रूप से इस्तेमाल किया जाएगा और राज्य सरकार कंप्लीट और कड़क लॉकडाउन लगाने जा रही है. सिर्फ मुख्यमंत्री की ओर से इसकी घोषणा की औपचारिकता बाकी है.