चंद्रपुर : आज सुबह घुग्घुस के वर्धा नदी के चिंचोली घाट पर नहाने गए 15 से 16 वर्षीय तीन नाबालिग डूबने की जानकारी मिल रही है. इन नाबालिगों के साथ और अन्य दो युवक भी नहाने गए थे. ये घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर घुग्घुस के कामगार नेता सैय्यद अनवर व सरपंच संतोष नुने नदी के तट पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी.
घुघुस शहर के अमराई वार्ड के दो युवक व तीन नाबालिग बच्चे नदी में नहाने गए थे, ऐसी जानकारी है. इनमे से तीन बच्चे नदी में में डूब गए. मृतकों में पृथ्वीराज आसुटकर, प्रेम गेडाम, प्रचन वानखेडे का समावेश है. सभी 15 से 16 वर्ष के होने की जानकारी मिल रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के भी शव बरामद नहीं हुए थे. स्थानीय लोग बता रहे है कि पानी गहरा होने से बच्चे डूब गए. जानकारी मिली है कि इन नाबालिगों के साथ नदी में नहाने गए अनिल गोगल, सुजल वनकर की जान बच गई है.