भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन!

0
823
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

कामगार नेता सैय्यद अनवर ने लगाया आरोप

घुग्घुस ( चंद्रपुर) : उल्लेखनीय है कि जिले में इन दिनों विधानपरिषद के स्नातक क्षेत्र चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है. आचार संहिता की वजह से राजनेताओं के बैनर, पोस्टर हटाए जा रहे है. लेकिन भाजपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले के 21 नवंबर के जन्मदिन को लेकर बनाए गए पोस्टर्स चुनावी आचार संहिता का खुलेआम मखौल उड़ा रहे है.

उनके जन्म दिन के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसके बैनर, पोस्टर खुलेआम चौराहों पर लगाए गए है. जानकार इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बता रहे है. इसी तरह गांधी चौक में लिए गए कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के कोई उपाय नजर नहीं आए. कामगार नेता सैय्यद अनवर का कहना है कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी.