BREAKING NEWS : चांदा आयुध निर्माणी में विस्फोट, 1 कामगार गंभीर जख्मी

0
68

चंद्रपुर : यहां के चांदा आयुध निर्माणी में विस्फोट हुआ. इस हादसे में एक कामगार गंभीर जख्मी होने की जानकारी मिली है. यह घटना सोमवार, 11 जनवरी की सुबह 9.30 बजे दौरान घटी है.

इस विस्फोट की घटना में जख्मी होने वाली कामगार का नाम नितेश गजानन आक्केवार (42) है. यह कामगार यहां के भोज वार्डका निवासी बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह हमेशा की तरह कामगार अपने काम पर आए थे. बर्निंग ग्राऊंड में अचानक विस्फोट हुआ. इस हादसे में उनकी आंखों को जख्म हुए. उन्हें तुरंत नागपुर के मेडीटिना अस्पताल में भर्ती किया गया. यह कामगार डी.बी.डब्ल्यू. पद पर कार्यरत है.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleसमाज बांधनीत शिक्षकांची भुमीका महत्वाची – आ. किशोर जोरगेवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here