BREAKING : खेत में पड़े मिले पति- पत्नी के शव

0
78

घुग्घुस (चंद्रपुर) : समीपस्थ शांति नगर के निवासी पति – पत्नी के खेत में शव मिलन से से खलबली मच गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात से संदेश स्वामीदास तक्कला (30) व पत्नी उमेश्वरी (28) यह दोनों घर से बाहर निकल गए और आज रविवार को घुग्घुस के सोनबा लक्ष्मण के खेत में दोनों के शव पाए गए हैं।
यह घटना सामने आने के बाद से ही विविध तर्क लगाए जा रहे है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। मामले की जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।

उल्लेखनीय है कि शव खेत में पड़े मिलने की वजह से ये हत्या है कि आत्महत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है।

उल्लेखनीय है कि दोनों पति पत्नी की एकसाथ मौत होने की ये पहली घटना है। खेत में इस तरह की घटना कैसे हो सकती? जिसमे दोनों पति पत्नी की मौत हो जाए? ऐसा सवाल अब उठ रहा है।

Previous articleनगर परिषद च्या निवडणुका मत पत्रिकेने घ्यावी – पप्पु शेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here