मुंबई : ईंधन और गैस दर बढ़ोतरी के विरोध में महाराष्ट्र में सत्ताधारी कांग्रेस के मंत्री और विधायक साइकिल पर आज सोमवार एक मार्च को विधानभवन में आएंगे. कांग्रेस राज्य विधानमंडल के बजट अधिवेशन के पहले दिन ईंधन और गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध दर्ज कराएगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत कांग्रेस के मंत्री और सभी विधायक सुबह मंत्रालय के पास स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अभिवादन करने के बाद साइकिल से विधानभवन में जाएंगे. रविवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से यह जानकारी दी गई। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बड़े पैमाने पर टैक्स लगाकार जनता से लूट शुरू किया है. घरेलू गैस की दर लगातार बढ़ रही है। कोरोना संकट के कारण लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. ऐसे में आम लोगों की कमर टूट गई है.