
घुग्घुस : वेकोली वणी क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत ASDC ट्रांसपोर्टिंग कंपनी कर्मियों ने
मृतक ऑपरेटर चंदू पठान के परिवार को अपनी एक हाजरी मदत के रूप में ASDC परिवार, उलगुलान कामगार संघटना परिवार और सभी ASDC के कामगारों ने 1 लाख 81 हजार 322 रुपए का मदत राशि चेक के रूप में आज दिया है. चंदू पठान की एक माह पूर्व मृत्यु हुई थी.
ASDC कंपनी के इंचार्ज हृदयशंकर तिवारी, संकेत सिंग, संजीव कुमार झा, उलगुलान कामगार संघटना के राजू झोड़े, के नेतृत्व में अमित कुंभारे, सूरज दादा मोरपाका , मोहम्मद अली, बबलू रामटेके, नूर भाई, चिरंजीवी मेडसेली, निशी सोदारि, हंसराज लांडगे, विशाल दुर्गे, हनीफ सिद्दीकी, मोगली लट्टा और अन्य कामगार उपस्थित थे.