चंद्रपुर : जिला परिषद के महिला व बालकल्याण समिति के सभापति पद के चुनाव में भाजपा की दुर्गापुर जिला परिषद क्षेत्र की सदस्य रोशनी खान विजयी हुईं. उन्होंने कांग्रेस की स्मिता पारधी को हराया. सभापति के रूप में महिला व बालविकास की दृष्टि से हरसंभव प्रयास करने की बात नवनियुक्त सभापति रोशनी खान ने कही.
इसके पूर्व महिला व बालकल्याण सभापति के रूप में घुग्घुस क्षेत्र की जिप सदस्य नीतू चौधरी थी परंतु घुग्घुस में नगर परिषद घोषित होने के चलते पंस, जिप क्षेत्र रद्द किया गया. इसके चलतेन क्षेत्र रद्द होने के बाद सभापति पद भी खाली. हुआ. खाली हुए पद पर सोमवार को जिप में चुनाव हुआ. इस दौरान भाजपा में मतभेद दिखाई दिए.