मुंबई : विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को सौपा. पटोले ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर मैंने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. सूत्रों के अनुसार पटोले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. पिछले कुछ दिनों से पटोले का नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चर्चा में था. पटोले ने खुद विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ कर संगठन की कमान संभालने की इच्छा जताई थी. पिछले दिनों पार्टी प्रभारी एचके पाटील ने दिल्ली में महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा की थी. बुधवार को पटोले ने नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद से पटोले का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था. पटोले ने कहा कि फिलहाल नई जिम्मेदारी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. पार्टी नेतृत्व के कहने पर मैंने विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ा है.
पटोले के इस्तीफे से तीन दलों वाली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर चर्चा करनी होगी. महा विकास आघाडी सरकार के शिल्पकार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने इस तरह के संकेत दिए हैं. पटोले के इस्तीफे के बाद पवार ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद तीनों दलों का था, अब यह खुला हो गया है. अब विधानसभा अध्यक्ष पद पर फिर से चर्चा होगी. पवार के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि राकांपा आसानी से कांग्रेस के लिए यह पद छोड़ने वाली नहीं है.