राज्य में कोरोना का कहर, एक दिन में 297 लोगों की मौत, 55 हजार से अधिक पझिटिव

0
146
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

नागपुर : देश में कोरोना दूसरी लहर पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया हैं. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट हुआ हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे 55 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ हैं. यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी हैं. बता दें कि उद्धव सरकार ने राज्य में सख्त नियम लागू कर दिए हैं. साथ ही वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 55 हजार 469 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 लाख 13 हजार 354 हो गई हैं. गौरतलब है कि सोमवार को राज्य में 47,288 दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा 297 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 56 हजार 330 हो गई है. बता दें कि कल यानी सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 155 लोगों की मौत हुई थीं.