
चंद्रपुर : विश्व प्रसिद्ध ताडोबा नेशनल पार्क अंतर्गत मोहर्ली स्थित मुधोली बिट अंतर्गत एक खेत में 3 साल के नर बाघ का शव मिला है। इस खबर से खलबली मची है।
मृतक बाघ के शरीर पर कई सारे जख्म दिखाई दिए है। वन विभाग का कहना है कि पोस्ट मार्टम के बाद ही उसकी मौत का सही कारण पता चल सकेगा।