माजरी | सरपंच छाया जंगम व उपसरपंच सोनाली सूर का निर्विरोध चयन

0
176
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

भद्रावती : तहसील की 17 सदस्यीय माजरी ग्रामपंचायत में. सरपंच व उपसरपंच पद के लिए चुनाव हुआ. सांसद बालू धानोरकर के नेतृत्व पर विश्वास रखते गांव का सर्वांगीण विकास करने सभी नवनिर्वाचित ग्रामपंचायत सदस्यों ने एकजुट होकर अनुसूचित जाति महिला आरक्षित वाले सरपंच पद के लिए छाया नागेश जंगम व उपसरपंच सोनाली हरिदास सूर का निर्विरोध चयन किया.

माजरी में पहली बार सरपंच, उपसरपंच पद का निर्विरोध चयन किया गया. गांव में महिलाराज आने से गांव का सर्वांगीण विकास होगा ऐसी उम्मीद ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. मंडल अधिकारी गुणवंत वाभीटकर, पटवारी शंभरकर, ग्राम विकास अधिकारी रमेश उके की उपस्थिति में चुनाव हुआ. इस अवसर पर सरपंच व उपसरपंच पद के लिए एकमात्र आवेदन रहने से यह चुनाव निर्विरोध हुआ.

इस अवसर पर रवि भोगे, सरताज सिद्दिकी, विभा सिंह, मंगला आत्राम, राकेश दोंतावार, उषा कुडुला, संपदा वनकर, हंनसन राव, विशाल जाधव, छाया जंगम, विद्या गुलगुंडे, स्वप्ना कुडुला, सरिता नगराले, ताहेरा बानो शेख, मारोती पंधरे, सोनाली सुर, भीमप्रिय बुरचुंडे ये ग्रामपंचायत सदस्य उपस्थित थे.