महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि जब लॉकडाउन लगाया जाता है तो लोगों की नौकरियां चली जाती हैं. इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार कमजोर तबकों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए गंभीर नहीं है. प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन की अटकलों के बीच राज्य सरकार पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य में लोकशाही के बजाय लॉक-शाही है.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि देश में सबसे ज्यादा कोविड संक्रमण के मामले और इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं. जहां पिछले 10 दिनों में देश में हुई कुल मौतों में से 50 से 55 फीसदी महाराष्ट्र से हुई थीं. इसी तरह, देश के कुल मामलों में से 60 फीसदी मामले महाराष्ट्र से सामने आए. उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन करना और अनलॉक करना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन जब लॉकडाउन लगाया जाता है तो लोगों की नौकरी जाती है.