
चंद्रपुर : लॉकडाउन के कारण बंद पड़े मंदिरों के कपाट खुलने का श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन लगता है जैसे चोरों को भी मंदिर के कपाट खुलने का ही इंतजार था.
जिले की गोंडपिपरी तहसील के धाबा गांव में श्री संत कोंडया महाराज देवस्थान के द्वार खुलते ही चोरों ने यहां रखी दानपेटी फोड़ डाली.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और तेलंगना के सैकड़ों भाविकों का ये श्रध्दास्थान है. चोरी की वारदात का किसी को पता न चले इस लिए चोरों ने मंदिर परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को पोते से ढंक दिया था. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मंदिर खोलने का फर्मान जारी करने के पहले ही दिन ये चोरी की वारदात घटी है.
पिछले पखवाड़े में भी इसी तरह की एक वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था. मंदिर प्रबंधन ने दानपेटी फोडे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. धाबा पुलिस मामले की अधिक जांच कर रही है.