चंद्रपुर : आज 21 मई को मा.आ.श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार पूर्व वित्तमंत्री एवं अध्यक्ष लोकलेखा समिति महाराष्ट्र विधानमंडल की प्रेरणा से भाजपा कामगार आघाड़ी द्वारा ग्रामीण रुग्णालय बल्लारपुर के कोरोना योद्धा चिकित्सा कर्मियों का मेडिकल किट एवं भेटवस्तू दे कर सत्कार किया गया
इस मौके पर ग्रामीण रुग्णालय के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ गजानन मेश्राम,जिला भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल अध्यक्ष सतविंदर सिंह दारी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष भाऊ देवतले, भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश सरचिटणीस अजय दुबे,भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल तालुकाध्यक्ष गुलशन शर्मा,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डॉ. मेश्राम साहब ने इस अवसर पर कहा कि इस सत्कार से स्वास्थ्य कर्मियों को मानसिक संबल मिला है. प्रोत्साहन मिला है. इस से वे और मन लगा कर कोरोना मरीजो की सेवा करेंगे .
कार्यक्रम के सफ़लतार्थ जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडे,जिला भाजयुमो विद्यार्थी आघाड़ी महामंत्री प्रतीक बारसागड़े, कामगार नेता मनीष रामिल्ला,सोशल मीडिया प्रमुख आदित्य शिंगाड़े,साईं सरकार ग्रुप प्रमुख मोहित डंगोरे, रिंकू गुप्ता,मौला निषाद,प्रमोद दुबे,पीयूष मेश्राम आदि प्रयासरत रहे.