व्याहाड बुर्ज (चंद्रपुर) : चार दशक पूर्व कमल हासन और रति अग्निहोत्री की एक फिल्म आई थी, ‘एक दुजें के लिए’ जीसमें नायक – नायिका अपनी जान दे देते है ऐसी एक दिल दहला देनेवाली वारदात चंद्रपूर गडचिरोली जिले के सीमापर वैनगंगा नदी के किनारें से आज स्कूटी से आए युवक – युवतीने नदी पुलपर से कुछ देर रुककर अचानकसे एक दुसरे का हात हातो में लिये नदी मे छलांग लगा दि जीस वजह से चारो तरफ ह्डकंप मच गया।
और नदी किनारें में देखनेवालो का तांता लग गया
युवक युवती की अब तक पहचान नही हो पाई।