• सभी छात्र स्कूल के एक हॉस्टल में रहते थे हैं
• ज्यादातर छात्र अमरावती से यहां पढ़ने के लिए आये
वाशिम : विदर्भ के वाशिम जिले में बीते 24 घंटों में 318 नए मरीज पाए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 190 छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी छात्र एक हॉस्टल में रहते थे।
इस खबर से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इनमें से ज्यादातर छात्र अमरावती जिले के दूरदराज इलाकों के बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से पूरे स्कूल परिसर को कंटेनमेंट जोन क्लियर कर दिया गया है।
जिला प्रशासन तमाम कोशिशें कर रहा है कि किसी भी सूरत में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जाए लेकिन इतने सारे पॉजिटिव मामलों से प्रशासन की मुश्किलें और परेशानी बढ़ गई है। जिलाधिकारी ने भी हॉस्टल का जायजा लिया है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू है।
बता दें कि हॉस्टल में कुल 346 छात्र हैं, जिनमें से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 39 छात्र पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस प्रकार हॉस्टल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 229 पहुंच चुकी है।