‘सूर्य’ के चारों ओर इंद्रधनुषीय रंग का घेरा, एक घंटे तक देखा गया अद्भुत खगोलीय नज़ारा – देखें Viral Photos

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

सोमवार (24 मई) को आसमान में सूरज के चारों ओर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. बेंगलुरु में लोगों ने सोमवार को सूरज के चारों ओर एक गोल सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा देखा. ये सूरज के चारों ओर एक छल्ला जैस बना हुआ दिखाई दे रहा था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग इसे जादुई अनुभव बता रहे हैं.

वैज्ञानिक भाषा में इसे ”सन हालो” (Sun Halo) कहते हैं. सूर्य के चारों ओर एक चमकीला ‘हेलो’ सोमवार को बेंगलुरु में दोपहर के आसपास आसमान में देखा गया.

अभिनेत्री संयुक्ता हॉर्नड (actor Samyukta Hornad) ने सूर्य प्रभामंडल की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इंद्रधनुष जैसे प्रभामंडल ने अभी एक पूर्ण चक्र में सूर्य को घेर लिया है.” उन्होंने आगे बताया, कि वातावरण में बर्फ के क्रिस्टल के साथ प्रकाश की आवाजाही के कारण वलय का निर्माण होता है.