इंजीनियरिंग छात्र शुभम अपहरण के 13 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

घुग्घुस : 17 जनवरी की शाम से अपहृत घुग्घुसके वेकोलि वणी क्षेत्र के रामनगर निवासी 25 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र शुभम दिलीप फुटाने का 13 दिन बाद भी कोई सुराग पुलिस पता नहीं लगा सकी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को एलसीबी के पीआई खाडे अपने टीम के साथ घुग्घुस में इस केस के सिलसिले में आए थे.

उन्होंने जांच पड़ताल की परंतु हाथ में कुछ नहीं लगने से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
शुभम का अब तक पता नहीं लगने के चलते घुग्घुस में तरह – तरह की चर्चाएं शुरू हैं. सनद रहे, शुभम के अपहरण का मामला उजागर होने पर दूसरे दिन उसकी बाइक क्रमांक एमएच – 34 – ए एस -6815 डॉ. दास हॉस्पीटल के पास मिली थी. फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ता ने फिरौती की राशि की मांग शुभम के मोबाइल से ही की थी लेकिन अब तक दोबारा उसका फोन नहीं आया.

बताया जा रहा है कि 17 जनवरी के शाम को शहर के अंजलि हार्डवेयर व कुबेर वर्मा के सीसीटीवी कैमरे में करीबन 5:52 बजे के दौरान अपने बाइक पर सवार होकर गोदावरी मंगल कार्यलय के पीछे के मार्ग से जाते हुए दिखाई दिया लेकिन उसके बाद उस मार्ग पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से आगे कहा गया वह दिखाई नहीं दिया. पुलिस की विविध टीम जांच में जुटी है.