पुलिसकर्मी परमेश्वर नागोसे को राष्ट्रपती पदक से सम्मानित

0
204
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

चंद्रपुर : चिमूर तहसील के भिसी पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले शंकरपुर पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस हवालदार परमेश्वर नागरगोजे को उत्तम जीवन सुरक्षा राष्ट्रपती पदक मिलने पर गांव के नागरिकों ने अभिनंदन किया है.

पुलिस परमेश्वर नागरगोजे ने पेट्रोलिंग करते समय शंकरपुर की एक नन्ही बच्ची अपने माता – पिता के साथ खेलते दौरान कुंए में गीर गई थी. इस दौरान पुलिस नागरगोजे ने अपने जान की परवाह न करते हुए कुंए में छलांग लगाकर उस नन्ही बालिका की जान बचाई थी. उनके इस कार्य पर उन्हे उत्तम जीवन सुरक्षा राष्ट्रपती पदक प्राप्त हुआ है.