अवैध रेत उत्खनन कर रहे 3 ट्रैक्टर सहित 10 गिरफ्तार

0
604
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

वणी : मारेगांव तहसील के कोसारा रेती घाट में रेत तस्करी किये जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी इस आधार पर पुलिस ने देर रात 1.30 बजे छापा मारा इस दौरान रेत तस्करी करने वाले तीन ट्रैक्टर जब्त कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

उमरखेड़ में रेत माफिया का नायब तहसीलदार एवं पटवारी पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए थानेदार जगदीश मंडलवार तहसील में बंद पड़ेघाट से अवैध रूप से रेत तस्करी करने वालों की खोज पुलिस कर रही थी. पुलिस ने कार्रवाई में जब्त किए हुए ट्रैक्टर क्रं. एमएच-34/बीजी-0131, एमएच-34/बीआर-6282, एमएच-34/बीआर-9349 का समावेश है. इन ट्रैक्टरों में 3 ब्रास रेत जब्त कर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन सभी को अदालत में पेश किया गया.

आरोपियों में गणेश उत्तम वैदय (20) बोरी तहसील वरोरा, प्रफुल बाबाराव कुरेकार (25) बोरी तहसील वरोरा, रूपेश प्रकाश भड़के (25) निलजाई तहसील वरोरा, शुभम श्रावण पुसनाके (20) वर्ष बोरी तहसील वरोरा, संदीप माणिक जवादे (30) सोइट तहसील वरोरा, अक्षय किशोर बोढ़े (22) बोरी तहसील वरोरा, विकास महादेव वैद‍्य (43) बोरी तहसील वरोरा, आकाश उमाकांत बावने (25) निलजाई तहसील वरोरा, विट‍्ठल रामभाऊ देवतले (55) माड़ली तहसील वरोरा, महेश मोहन लड़के (19) बोरी तहसील वरोरा शामिल हैं.