घुग्घुस क्षेत्र के नकोड़ा परिसर में बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत

0
22

घुग्घुस : समीपस्थ नकोड़ा गांव के पास स्थित एलसीएच क्वार्टर के पास बाघ दिखाई देने से लोगों में बाघ की दहशत फैल गई है. इसलिए बाघ का बंदोबस्त करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है. घुग्घुस और उसके आस पास कोयला खदान होने से कोयला निकालने के लिए की गई खुदाई के बाद वहां से निकली मिट्टी जमा किए जाने से वहां पर मिट्टी के ढेर लग गए हैं.

यहां पर बबूल जैसी कंटीली झाड़ियां भी उग आई हैं जो बाघ और अन्य हिसंक पशुओं के लिए पोषक वातावरण होता है. एलसीएच कॉलोनी निवानी भवानी नगुलवार ने बताया कि शनिवार की दोपहर ढाई से शाम चार बजे के बीच घर के पीछे बाघ दिखाई दिया है बाद में उसी क्षेत्र में बाघ के पदचिह्न देखे गए हैं. कॉलोनी के पीछे तालाब है. वहां पर घास और घनी झाड़ियां हैं. जहां पर बाघ के छुपे होने पर दिखाई वह दिखाई नहीं देगा इसलिए बाघ का बंदोबस्त करने की मांग नागरिकों ने की है. इसके पूर्व भी नकोड़ा परिसर में बाघ को देखा गया था.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleताडोबा में एक और प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए खुला, बाघ के दर्शन के साथ – साथ बोटिंग का भी आनंद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here