मुंबई – ठाणे में तस्करों से बरामद 21 स्टार टॉरटाइजो को राजुरा जंगल में मिला आसरा

0
38

राजुरा (चंद्रपुर) : बीते दिनों मुंबई और ठाणे में की गई कार्रवाइयों में तस्करों से बरामद किए गए 21 स्टार टॉरटाइज नामक कछुओं को राजुरा वन विभाग के वन परिक्षेत्र के तहत आनेवाले राजुरा, सिरसी, खांबाला के जंगल परिसर में छोड़ा गया है.

यहां जंगल में छोड़ने के बाद वन विभाग के कर्मचारी इनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.  वे नैसर्गिक अधिवास से जुड़सके , इसके लिए यहां उन्हें छोड़े जाने की जानकारी वनविभाग से मिली हैं.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleडब्ल्यूसीएल मुंगोली कोयला खदान से 2 हायवा ट्रक जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here