जीवाती (चंद्रपुर) : एक महिला ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना शुक्रवार की शाम जिले के जिवती पुलिस स्टेशन में घटी।
बताया जाता है कि 26 वर्षीय परवीन गोतमवाड़ा जीवती पुलिस थाना अंतर्गत शेंनगॉव की निवासी अपने पड़ोसि से मामूली विवाद के चलते महिला ने अपने पति के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी और पुलिस ने कहा कि जांच कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी, अचानक महिला ने अपने पति को आरोपित होने से बचाने के लिए चूहे मारने वाले जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल महिला का चंद्रपुर जिला सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।