आखिर गई कहां 18 बोगियों वाली विशेष ट्रेन

0
236

कोरोना बाधितों को आइसोलेशन में मदद के लिए लाई थी

चंद्रपुर : जिले में कोरोना का संक्रमण बढने पर हास्पिटल में बेड की कमी की संभावना को देखते हुए कोरोना बाधितों को आइसोलेशन में मदद के लिए आधुनिक सुविधा से लैस 18 कोच वाली विशेष ट्रेन लाकडाउन के समय बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रं. 1 पर खडी थी. इस ट्रेन की संरचना से लेकर प्लेटफार्म पर आने के बाद इसे जमकर प्रचारित और प्रसारित किया गया. उल्लेखनीय है कि चंद्रपुर जिले में अभी 7816 कोरोना मरीज है वही 114 ने अबतक डैम तोड़ दिया है.

आखिर गई कहां 18 बोगियों वाली विशेष ट्रेन

ये इंस्ट्टीयूशनल क्वारंटाइन की सुविधा वाली विशेष ट्रेन प्लेटफार्म क्रं. 1 पर खडी थी जिसके 12 बोगियों में इंस्ट्टीयूशनल क्वारंटाइन के लिए लोगों को रखा जाने वाला था. कोविड- 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए रेलवे विभाग ने अग्रिम तैयारी भी की थी. किंतु जिस समय पर इस ट्रेन की जिले के कोरोना बाधितों को सबसे ज्यादा जरुरत है तभी इस ट्रेन का पता नहीं है.

बताया ये जा रहा था कि जब तक कोरोना नियंत्रित नहीं हो जाता यह ट्रेन बल्लारशाह स्टेशन पर खडी रहेगी. लेकिन अब जब वास्तव में इस ट्रेन की जिले के नागरिको को आवश्यकता है तो वह गायब है.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleJumbo Covid Center | रईसों का तो ठीक है, गरीबों का क्या ?
Next articleभाजप महानगर अध्यक्ष डॉ गुलवाडे यांना पुरातत्व विभागाची नोटीस
News Posts
http://www.newsposts.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here