गोंदिया : तिरोडा तहसील के लोनारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक पिता ने महज 5 के लिए अपनी 20 महीने की बेटी की दीवार पर पटक कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बच्ची की मां ने 5 रुपए अपने पति से मांगे थे ताकि वह बच्ची के लिए कुछ खाने का सामान खरीद सके। बस इसी बात से नाराज पति ने मासूम की हत्या कर दी।
बता दें कि, 28 साल का विवेक नाम का युवक मंगलवार को ड्यूटी से घर लौट कर आया था। उस समय उसकी पौने दो साल की बेटी वैष्णवी रो रही थी। बच्ची को चुप कराने के लिए मां ने विवेक से पांच रुपये मांगे ताकि उसे कुछ खरीद कर दे सके। बस इसी बात से नाराज विवेक ने गुस्से में बच्ची उठाया और कमरे के बाहर लेकर जाकर सीधा दीवार पर पटक दिया।
वैष्णवी के सिर में गंभीर चोट लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उस मासूम को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद लड़की की मां ने पुलिस स्टेशन में विवेक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।