25 साल के अधिक उम्र वालों को लगे कोरोना वैक्सीन, CM ठाकरे का PM मोदी को पत्र

0
150
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

देश के 10 सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों में आठ जिले महाराष्ट्र के हैं. इनमें से सबसे ज्यादा ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव पुणे, मुंबई और नागपुर में हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट की चिंता राज्य सरकार में साफ दिखाई दे रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार रात 8 बजे से राज्य में नाइट कर्फ्यू और दिन में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही वीकेंड में कंप्लीट लॉकडाऊन की भी घोषणा कर दी गई है. इससे पहले जनता संवाद में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी के साथ-साथ डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में कमी की जिक्र किया था. साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र से और अधिक वैक्सीन की मांग करने की बात दोहराई थी.

इस बीच सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन 25 साल तक के लोगों को देने की अपील की है. साथ ही डेढ़ करोड़ डोज की मांग की है जिसके जरिए 6 जिलों में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई गई है. सीएम ने यह अपील बड़ी संख्या में युवाओं में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर की है.