चंद्रपुर : जिले के जिवती तहसील के भारी पुलिस थाना अंतर्गत एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आदिवासी दुर्गम सिंगरायगोंदी परिसर में सामने आई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों में प्रेमसंबंध थे. दोनों सोमवार शाम से लापता थे, परिवार ने उन्हें काफी ढुंढा परंतु कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को सिंगरायगोंदी समीप जंगल परिसर में एक पेड़ से दोनों के फांसी पर लटके शव नजर आए.
घटना की जानकारी भारी पुलिस को मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. मौका पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है । मामले की जांच भारी पुलिस कर रही है.