
चंद्रपुर : पडोली ग्राम पंचायत में सरपंच और उपसरपंच का चयन किया गया. इसमें ग्राम पंचायत पर कांग्रेस का परचम लहराया गया. 13 सदस्य वाली पडोली ग्राम पंचायत में गुप्त वोटींग की गई. भाजपा और शिवसेना 4 व कांग्रेस के 9 सदस्य चुनाव में शामिल हुए. चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की. भारत बल्की दूसरी बार सरपंच बने. 2010 में भी भारत बलकी ने चुनाव जीतकर सरपंचबने थे.
ज्ञात हो कि , विगत 1984 से लगातार अबतक ग्राम पंचायत में बलकी परिवार का राज चलता आ रहा है. उपसरपंच अनिता भास्कर नागरकर को बनाया गया.