घुग्घुस (चंद्रपूर) : पिछले कुछ दिनों से वेकोलि वणी क्षेत्र के मुंगोली खदान परिसर में एक वाघ ने जानवरों का शिकार करते हुए खदान में कार्यरत कर्मी को दिखाई दी जिससे इस क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है।
दो दिन पूर्व मुंगोली खदान से सटे टाकडी गांव के एक चरवाह को एक वाघ दिखाई दिया तो वह डर कर नजदीकी एक पेड़ पर चढ़ गया और बाघ चरवाहा को पेड़ से नीचे उतरने का इंतजार करते हुए दो से तीन घंटों तक दहाड़ थे हुए पेड़ के इर्दगिर्द चक्कर लगाते रहा और बाद में बाघ वहां से चेले जाने के बाद चरवाह ने राहत की सांस ली और फ़िर वह पेड़ से नीचे उतरकर दौड़कर सीधे अपने घर लौटकर उसने अपनी आपबीती गांववालों को सुनाई।
क्षेत्र के वेकोलि कर्मी व ग्रामीणों ने वन विभाग से वाघ को पकडने कि मांग कि जा रही हैं।