चंद्रपुर : हाल में विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र के चुनाव प्रचार हेतु जिले में आए भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि चंद्रपुर जिले की शराब बंदी मत हटाईए, आपको पाप लगेगा. इसके जवाब में जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि हम अपने कार्यकाल के दौरान जिले में जारी शराबबंदी हटाकर ही रहेंगे.
वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि शराब और रेत की तस्करी पर अब भाजपा के नेता बोलते है. लेकिन जब उनकी सरकार थी तब खुलेआम तस्करी चलती थी. भाजपा को नैतीक अधिकार नहीं है, इस मामले में बोलने का. उन्होंने कहा है कि कोराडी में आपके क्या धंधे है ये हमें पता है. आपका टिकट विधानसभा में क्यों काटा गया ये भी आपको अच्छी तरह से पता होगा. उल्लेखनीय है कि स्नातक क्षेत्र का चुनाव चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस के नेता प्रचार्य के लिए सभा भी ले रहे है. लेकिन कोई भी शिक्षा क्षेत्र पर कुछ बोलता नजर नहीं आ रहा है.