गडचिरोली के एटापल्ली जंगलों में C- 60 पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 13 नक्सली मारे गए

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

गढ़चिरौली : महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ कम से कम 13 नक्सली मारे गए हैं. महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्‍सलियों बीच यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के एटापल्ली के जंगलों में हुई. पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है.

महाराष्ट्र के गडचिरोली में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है. गडचिरोली के DIG संदीप पाटील के मुताबिक इनमें से 8 नक्सलियों के शव एटापल्ली जंगल से बरामद कर लिए गए हैं.

नक्सलग्रस्त जिले के तौर पर पहचाने जाने वाले गडचिरोली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ सुबह शुरू हुई जिसमें पुलिस को 13 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी मिली. इनके अलावा कई नक्सलियों के जख्मी होने की भी खबर है. एटापल्ली तालुके के कोटमी पुलिस केंद्र की सीमा में पैदी नाम के वन क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई. पुलिस की सी-60 टीम के नक्सल विरोधी मुहिम के तहत यह मुठभेड़ हुई. जंगल से अब तक 8 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं.